Shreekuberrajgausevasangathan

Shree kuberraj gau seva sanstha
पंजीयन क्र. 07/33/01/15781/19
आयकर छूट 80G से पंजीकृत

our Projects

Think of what you want your visitor to do next. Maybe they should contact you?

आधुनिक गौशाला (Modern Gaushal)

ग्राम पंचायत केलोद हाला इंदौर में बन रही यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी आधुनिक गौ शाला है| इस गौशाला में 5000 से अधिक गौ माताओ एवं गोवंशो को रखने की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां हर प्रकार की आधुनिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन के अंतरगत बन रही आधुनिक गौ शाला में कई प्रकार की सुविधाएं होंगी, साथ ही –

कुबेर मंदिर (Kuber Raj Temple)

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये

धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

संगठन द्वारा स्थापित किया जा रहा पहला कुबेर राज मंदिर बनेगा जो कि मध्य प्रदेश का पहला विशाल एवं भव्य मंदिर होगा, महाकालेश्वर मंदिर ओर ओंकारेश्वर मार्ग के मध्य श्री कुबेर राज मंदिर का लाभ दर्शनार्थी आसन से उठाएंगे

ध्यान केन्द्र (Meditation Center)

“हमारे सेवा संगठन ने एक शानदार ध्यान हॉल का निर्माण किया है, जो इंदौर में स्थित है और एक अद्वितीय  ध्यान क्षेत्र के साथ सुसज्जित है। यहां आत्म-साक्षात्कार और मानवता के साथ संगीत होगा। इस ध्यान हॉल में आत्मा को प्राकृतिक शांति और सुकून का अनुभव होगा।”

(गाय देखभाल अस्पताल) Cow Care hospital

सड़को पर हो रही दुर्घटनाओ के चलते गौ माता को निरंतर शती पहुंचति हे साथ ही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण गायो या गौवंशो की मृत्यु भी हो जाती हे घटनाओ के मद्दे नजर में रखते हुए श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन ने काउ केयर हॉस्पिटल की स्थापना की गई|

हनुमान मंदिर (Hanuman Temple)

संगठन द्वारा स्थापित किया जा रहा पहला हनुमान जी का मंदिर बनेगा, महाकालेश्वर मंदिर ओर ओंकारेश्वर मार्ग के मध्य श्री हनुमान जी मंदिर का लाभ दर्शनार्थी आसनी से उठाएंगे,

Application

हम आपके लिए लेकर  आये है गौ माता की सेवा एवं गौ माता की रक्षा करने का एक प्लेटफार्म जहाँ आप सिधे तोर पर किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या का समाधान कर पाएंगे,

  • 1,,एप्लिकेशन के माध्यम से संगठन से सिधे तौर पर जुड़कर  अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं
  • 2,,आप अपनी मन की  बातों को रख सकते हैं।
  • 3,,आप एप्लिकेशन के माध्यम से समस्त मानव जाति को गौ सेवा व गौ रक्षा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
  • 4,,आप एप्लिकेशन से धार्मिक महत्व देने वाली पोस्ट मैसेज भेज सकते हैं।
  • 5,,आप एप्लिकेशन के माध्यम से किसी भी प्रकार मदद कर सकते हो ।
  • 6,, आपके मोबाईल में मौजूद एप्लिकेशन में सर्व सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे कि डॉक्टर ,वकील एवं, कॉल सेंटर ,मैसेज, व्हाट्सअप, हम जुड़ी गौशाला,व हमारे अधिकारी ,
  • 7,,आप आपके मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से जान सकते हैं हर जिला व तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के बारे में एवं उनसे आप सीदे तौर मिल सकते हैं व बात कर सकते हैं।

सुक्षेत्रे वापयेद्बीजं सुपात्रे निक्षिपेत् धनम् । सुक्षेत्रे च सुपात्रे च ह्युप्तं दत्तं न नश्यति ।। दान करे

अच्छे खेत में बीज बोना चाहिए, सुपात्र को धन देना चाहिए । अच्छे खेत में बोया हुआ और सुपात्र को दिया हुआ, कभी नष्ट नहीं होता ।

"गौ सेवा से जुड़कर धर्म, संस्कृति, और प्रेम की ऊँचाइयों को छूने का अद्वितीय संकल्प।

Address

Shri Kuber Raj Gau Seva Sangathan, Madhya Pradesh Head Office, Ujjain

Scroll to Top