Shreekuberrajgausevasangathan

Shree kuberraj gau seva sanstha
पंजीयन क्र. 07/33/01/15781/19
आयकर छूट 80G से पंजीकृत

Contact Us

नेन प्राप्यते स्वर्गो दानेन सुखमश्नुते । इहामुत्र च दानेन पूज्यो भवति मानवः ॥

दान से स्वर्ग प्राप्त होता है, दान से सुख भोग्य बनते हैं । यहाँ और परलोक में इन्सान दान से पूज्य बनता है ।

हमसे जुड़ें और अपना आईडी कार्ड जनरेट करें

हमसे जुड़ें और अपना नियुक्ति पत्र जनरेट करें

Contact Us

श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन, जो गौ (गाय) के सन्निधान में काम करने वाला एक सामाजिक संगठन है, ने सात वर्ष पहले अपमानजनक गौघात और मृत गायों के शवों को बचाने के उद्देश्य से अपनी शुरुआत की है।

80G से पंजीकृत

shree kuberraj Gau seva

लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता।

Donation use (आपके दिए दान का उपयोग)

चिड़िया भर गई चोंच नदी घटे न नीर, दान किए गए धन न घटे, कह गए दास कबीर।।

आपके द्वारा दिए गए दान का संस्था द्वारा सही उचित जगह  लागाना है। न की अपवय करना है

आपके दान का गौ शाला में गाय माता हेतु चारा उपलब्ध कराना।

आपके दान का गौ शाला में 2100-// 5100-// 11000-// व 21000-// स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करना है,,

आपके दान राशि से बीमार गाय माता हेतु दवाई उपलब्ध कराना है।

आपकी दान राशी से रास्ते पर बे सहारा गौ माता को उचित स्थान एवं गौ शाला तक  की सुविधाएं मुहैया कराना है।

आपकी दान राशी से गौ शाला में उचित सुविधा उपलब्ध कराना है,,

आपकी दान राशी से गौ शाला शैड,, लाईट,, जल,, चारा,, आदि आधुनिक सुविधा मुहैया कराना है।

आपकी दान राशी से गौ माता कि सेवा करना और धर्म का प्रचार करना हमारा उद्देश्य हे

आपके द्वारा दिए गए दान से  गौ शाला में भंडारा एवं गौ सेवा के प्रति मानव अलख जगाना है,,

आपका विश्वास ही,, हमारा परिनाम हे,,,आपके दान का सही उपयोग किया जाएगा यह हमारा संकल्प है,,

नेन प्राप्यते स्वर्गो दानेन सुखमश्नुते । इहामुत्र च दानेन पूज्यो भवति मानवः ॥" दान करे

दान से स्वर्ग प्राप्त होता है, दान से सुख भोग्य बनते हैं । यहाँ और परलोक में इन्सान दान से पूज्य बनता है ।

"गौ सेवा से जुड़कर धर्म, संस्कृति, और प्रेम की ऊँचाइयों को छूने का अद्वितीय संकल्प।

श्री कुबेर राज गौ सेवा संगठन, जो गौ (गाय) के सानिध्य में काम करने वाला एक सामाजिक संगठन है, संगठन सात वर्ष पहले गौघात और मृत गायो के शवो के अंतिम संस्कार के उद्देष्य से शुरुआत की गई।

Address

Shri Kuber Raj Gau Seva Sangathan, Madhya Pradesh Head Office, Ujjain

Hours

Weekdays - 8AM to 5PM
Saturday - 11AM to 4PM
Sunday - Holiday

Scroll to Top