Get In Touch 88396637287879479886 shreekuberrajgousevasangathan@gmail.com Shri Kuber Raj Gau Seva Sangathan, Madhya Pradesh Head Office, Ujjain हमसे जुड़ें और अपना आईडी कार्ड जनरेट करें आईडी कार्ड जनरेट करें हमसे जुड़ें और अपना नियुक्ति पत्र जनरेट करें नियुक्ति पत्र जनरेट करें "Give a helping hand" "गौ माता के समर्थन में दान करें, समृद्धि और सांस्कृतिक विकास का हिस्सा बनें।" Name: SHRI KUBER RAJ GAUSEVA SANSTHA Account number: 50200058724270 IFSC Code: HDFC0000908 Type of Account: Society BANK: HDFC BANK "गौ माता के समर्थन में दान करें, समृद्धि और सांस्कृतिक विकास का हिस्सा बनें।" दान करे चिड़िया भर गई चोंच नदी घटे न नीर,दान किए गए धन न घटे, कह गए दास कबीर।। Click to donate Donation use (आपके दिए दान का उपयोग) चिड़िया भर गई चोंच नदी घटे न नीर, दान किए गए धन न घटे, कह गए दास कबीर।। आपके द्वारा दिए गए दान का संस्था द्वारा सही उचित जगह लागाना है। न की अपवय करना है आपके दान का हर गौ शाला में गाय माता हेतु चारा उपलब्ध कराना। आपके दान का हर गौ शाला में 2100-// 5100-// 11000-// व 21000-// तक सहयोग प्रदान करना है,, आपके दान राशि से बीमार गाय माता हेतु दवाई उपलब्ध कराना है। आपकी दान राशी से रास्ते पर बे सहारा गाय माता को उचित स्थान गौ शाला तक की सुविधाएं मुहैया कराना है। आपकी दान राशी से उचित गौ शाला के मरमत हेतु फंड उपलब्ध कराना है,, आपकी दान राशी से गौ शाला शैड,, लाईट,, जल,, चारा,, हवा,, आदि आधुनिक सुविधा मुहैया कराना है। आपकी दान राशी से गौ माता धर्म प्रसार,, रक्षा,, अलख जगाना हमारा उद्देश्य है,, आपके द्वारा दिए गए दान से हर उचित गौ शाला में भंडारा करने हेतु एवं गौ सेवा के प्रति मानव अलख जगाना है,, हमारा परिणाम ही,, आपका विश्वास है,,,आपके दान का सही उपयोग किया जाएगा यह हमारा संकल्प है,,